22.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

व्यापमं ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर, MCA से होगी शुरुआत, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। पहली प्रवेश परीक्षा प्री-एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 30 मई को होगी। एमएससी नर्सिंग के लिए के 30 मई को शाम में परीक्षा आयोजित होगी। वहीं प्री-बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को अलग-अलग पाली में आयोजित की जाएगी।

पीईटी की परीक्षा 6 जून, पीपीएचटी की परीक्षा 6 जून, बीएससी नर्सिंग 13 जून, प्री-बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा 13 जून, पीएटी, पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून और पीपीटी की परीक्षा 23 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा 30 मई से शुरू होकर 23 जून तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, लेकिन अभी समय निर्धारित नहीं है। अभी आवेदन प्रक्रिया की तिथि भी निर्धारित नहीं है। जानकारी के लिए छात्र व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in को देखते रहे।

पिछली बार व्यापमं की ओर से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET), प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT), प्री फार्मेसी टेस्ट (PPHT), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT), प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थी। सबसे अधिक आवेदन बीएड प्रवेश परीक्षा में मिले थे। इनकी संख्या दो लाख से ज्यादा थी। इस बार भी बीएड की डिमांड ज्यादा है। इसी तरह DLD की मांग भी बढ़ी है।

जानिए Exam की तारीखें

  • प्री-एमसीए – 30 मई
  • पोस्ट बेसिक नर्सिंग – 30 मई
  • एमएससी नर्सिंग – 30 मई
  • प्री-बीएड – 2 जून
  • प्री-डीएलएड – 2 जून
  • पीईटी – 6 जून पीपीएचटी – 6 जून
  • बीएससी नर्सिंग- 13 जून
  • प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड -13 जून
  • पीएटी/पीव्हीपीटी – 16 जून
  • पीपीटी – 23 जून
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here