रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के ‘भरोसे के सम्मेलन’ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘समाज में वैमनस्यता और अनुसूचित जाति का अपमान करके दाऊ भूपेश बघेल ने अपनी राजनीति चमकाई, लेकिन प्रदेश के भाईचारे और समरसता की संस्कृति को मिटाने का काम किया।’
डॉ. रमन सिंह ने यह भी लिखा कि ‘अब कांग्रेस का #धोखे_का_सम्मेलन जनता जान चुकी है और इस कुशासन को जड़ से मिटाने का पक्का इरादा कर चुकी है।’ डॉ. रमन ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें भूपेश राज में सतनामी समाज का शोषण और कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति का हक छिनने की बात कही गई है। डॉ. रमन ने कहा है कि अब क्या भरोसा दिलाएंगे, जब छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास टूट गया है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जांजगीर जिला में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंचे थे।
समाज में वैमनस्यता और अनुसूचित जाति का अपमान करके दाऊ @bhupeshbaghel ने अपनी राजनीति चमकाई लेकिन प्रदेश के भाईचारे और समरसता की संस्कृति को मिटाने का काम किया।
अब कांग्रेस का #धोखे_का_सम्मेलन जनता जान चुकी है और इस कुशासन को जड़ से मिटाने का पक्का इरादा कर चुकी है। pic.twitter.com/7Ib5ZHTSGa
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 13, 2023
सोशल मीडिया में एक्टिव हैं भूपेश और रमन
बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सोशल मीडिया में सक्रिय हैं। एक तरफ सीएम भूपेश बघेल प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, पनामा पेपर लीक, चिटफंड को लेकर लगातार हमलावर है। वहीं दूसरी ओर डॉ. रमन सिंह प्रदेश की शिक्षा, कर्मचारी संगठनों की हड़ताल, आदिवासियों और युवाओं से छल, कोल और शराब स्कैम को लेकर मुखर हैं। चुनाव करीब होने की वजह से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी चल रही है।