17.3 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

डॉ. रमन का CM भूपेश पर हमला, ट्विटर पर लिखा- भरोसे का नहीं कांग्रेस की ‘धोखे का सम्मेलन’, जनता का विश्वास टूट गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के ‘भरोसे के सम्मेलन’ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘समाज में वैमनस्यता और अनुसूचित जाति का अपमान करके दाऊ भूपेश बघेल ने अपनी राजनीति चमकाई, लेकिन प्रदेश के भाईचारे और समरसता की संस्कृति को मिटाने का काम किया।’

डॉ. रमन सिंह ने यह भी लिखा कि ‘अब कांग्रेस का #धोखे_का_सम्मेलन जनता जान चुकी है और इस कुशासन को जड़ से मिटाने का पक्का इरादा कर चुकी है।’ डॉ. रमन ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें भूपेश राज में सतनामी समाज का शोषण और कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति का हक छिनने की बात कही गई है। डॉ. रमन ने कहा है कि अब क्या भरोसा दिलाएंगे, जब छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास टूट गया है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जांजगीर जिला में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंचे थे।

सोशल मीडिया में एक्टिव हैं भूपेश और रमन
बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सोशल मीडिया में सक्रिय हैं। एक तरफ सीएम भूपेश बघेल प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, पनामा पेपर लीक, चिटफंड को लेकर लगातार हमलावर है। वहीं दूसरी ओर डॉ. रमन सिंह प्रदेश की शिक्षा, कर्मचारी संगठनों की हड़ताल, आदिवासियों और युवाओं से छल, कोल और शराब स्कैम को लेकर मुखर हैं। चुनाव करीब होने की वजह से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी चल रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here