21.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

छत्तीसगढ़ में गजब हो रहा है भाई… कार मालिक का कटा ई-चालान, यातायात विभाग बोला- हेलमेट नहीं लगाया, पांच सौ रुपये फाइन दो…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा चालान काटा है, जिसे देख कार मालिक अचंभित है। ट्रैफिक पुलिस ने महासमुंद, बागबहरा के कार मालिक का पांच सौ रुपये का ई- चालान भेजा है। ई-चालान में उल्लेख किया गया है कि कार मालिक बगैर हेलमेट कार चला रहा था। हैरान परेशान कार मालिक ने कहा कि मैं कई दिन से रायपुर ही नहीं गया। जिस नंबर का चालान भेजा गया है, वह मेरी कार का है, लेकिन फाइन हेलमेट नहीं पहनने पर लगाया गया है।

पेशे से कारोबारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार उनकी मां सुधा अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है। उनके पास मंगलवार को एक मैसेज आया। मैसेज खोलने पर पाया कि वह रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनरेट किया गया ई-चालन है, जिसमें घटना दिनांक को लाभांडी के पास सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर कार चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर ई-चालान भेजा गया है। कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने पर ई-चालान काटे जाने से परेशान कार मालिक ने आरटीओ का काम करने वाले एक एजेंट से संपर्क किया। कार मालिक को एजेंट ने रायपुर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर हल निकालने का आश्वासन दिया।

यातायात के अफसरों ने मानी गड़बड़ी हुई
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने कहा कि एनपीआर कैमरा में कई बार ऑटो करेक्शन हो जाने की वजह से गलत नंबर रीड कर लेता है। इसी तकनीकी खामी की वजह से कार मालिक के पास ई-चालान पहुंचा। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सीजी 06 जीयू 5409 बुलेट के नंबर को एनपीआर कैमरा ने नौ को जीरो रीड कर लिया। इस वजह से कार मालिक के पास चालान पहुंच गया। ट्रैफिक अफसर के अनुसार गलत नंबर रीड हो जाने के बाद गलत ई-चालान 24 घंटे के भीतर ऑटो डिलीट हो जाता है। अफसर के अनुसार कार मालिक को ई-चालान पटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार मालिक ने कहा- रायपुर आया ही नहीं
कार मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया है कि वो पिछले तीन- चार दिनों से रायपुर नहीं आया है। ऐसे में उनकी कार के नाम से ई-चालान कैसे कट गया। इस बात को लेकर कार मालिक परेशान है। कार मालिक के अनुसार भले ही वह जुर्माना से बच जाएगा, लेकिन उसे चालान ठीक कराने रायपुर आना ही पड़ेगा। इसके चलते उनका जितना का ई- चालान कटा है, उससे ज्यादा राशि रायपुर आने-जाने पेट्रोल में खर्च करना पड़ेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here