37.6 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

दिल्ली शराब घोटाले में ‘आप’ सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED का एक्शन

नई दिल्ली.एजेंसी। दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर छापा मारा। यह तलाशी शराब घोटाला मामले में हुई। दोपहर के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार लिया। करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले इसी मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी। संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पहुंची। यह छापेमारी संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पर हुई। ईडी के 7 से 8 अधिकारी दिल्ली आबकारी नीति केस के सिलसिले में छानबीन करने पहुंचे थे। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इधर ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने AAP पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। भाजपा के कार्यकर्ता ‘अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है’ वाले पोस्टर लेकर सड़क पर उतरी थी। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद सांसद को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह एक काल्पनिक घोटाला है, जिसमें पिछले 15 महीने से छानबीन चल रही है। कम से कम एक हजार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है, लेकिन कहीं से भी एक रुपया बरामद नहीं हुआ। ईडी की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा, संजय सिंह अडानी के मुद्दे पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं और इसी वजह से उनके आवास पर रेड कार्रवाई की गई। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। यह केवल राजनीतिक षड़यंत्र है। केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निशाना बना रही है।

ED की चार्जशीट में जुड़ा था संजय का नाम
इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। दरअसल मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया कि, हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी। ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है। इसको लेकर ही ED बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी।

‘आप’ के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर रहे
बता दें कि ईडी की इस कार्रवाई के पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था। हालांकि अब कोर्ट से उन्हें बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई। इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले में ही बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here