भिलाई. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगजनी की बड़ी घटना हुई है। शिवम हाईटेक कंपनी में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।
आगजनी की यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है। फैक्ट्री में रखे टाइटेनियम धातु में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फोम की मदद से आग पर कापू पाने की कोशिश कर रही है। शिवम हाईटेक कंपनी विदेश से इंपोर्ट कर भिलाई इस्पात संयंत्र को टाइटेनियम सप्लाई करती है। सिल्ली का उपयोग लोहे को ठोस बनाने में होता है।
जामुल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही। आगजनी में किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है। जबकि इस घटना में कंपनी के संचालक को करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग बुझने के बाद ही नुकसान की सही आकलन हो सकेगा।