33.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ के 4 कैबिनेट मंत्रियों को सौंपा चार जिलों का अतिरिक्त प्रभार, साय सरकार ने क्यों किया ऐसा जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 4 कैबिनेट मंत्रियों को चार जिलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। शेष सभी मंत्रियों के प्रभार यथावत रहेंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इन मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर जिले का प्रभारी सौंपा गया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दोनों डिप्टी सीएम और दो मंत्रियों को बस्तर संभाग के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी CM अरुण साव कांकेर के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर के प्रभारी मंत्री बनाए गए है। मंत्री लखनलाल देवांगन कोंडगांव जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं और मंत्री टंकराम वर्मा नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। इसके पहले इसी साल फरवरी महीने में भी सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया था। जिला योजना समिति की अध्यक्षता करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण करने राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिले का प्रभार सौंपा गया है। इससे राज्य की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो।

पहले मंत्रियों को मिले थे यह जिले
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया गया था। 2 फरवरी 2024 को सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौंपा गया था। बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर की जिम्मेदारी थी। मंत्री रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मंत्री दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर जिले का प्रभार सौंपा गया था। मंत्री केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, मंत्री लखन लाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर-चांपा और जशपुर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज और सक्ती, मंत्री टंकराम वर्मा को धमतरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का प्रभार सौंपा गया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here