27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

छत्तीसगढ़ के एक ही गांव में दो जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे 4 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से झुलसे

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग झुलस गए हैं। ग्रामीण खेत में काम करे थे, उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सभी उसकी चपेट में आ गए। 4 मृतकों में तीन एक ही परिवार हैं। दो स्थानों में गाज गिरने से कुल 11 लोग इसकी चपेट में आए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक ही गांव में दो घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।

उत्तर छत्तीसगढ़ में बुधवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलसर में शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच दो स्थानों पर गाज गिरने से 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। बेलसर में खेत में कम कर रहे 6 लोगों पर गाज (आकाशीय बिजली) गिरी। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार ग्रामीणों की मौत हो गई। एक दूसरी घटना में खेत में कम कर रहे हैं 5 ग्रामीणों पर भी गाज गिरने से सभी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। गाज गिरने‌ से झुलसे ग्रामीणों में मुनिया निवासी बेलसर, ‌प्रतिमा निवासी बेलसर, प्रियंका नगेशिया, सम्मी, मल्ली नगेशिया, अंजना, संदीप नगेशिया निवासी बांसडीह थाना शंकरगढ़ शामिल हैं।

अस्पताल में चल रहा 7 घायलों का इलाज
आकाशीय बिजली गिरने से घायल सभी को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 4 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य झूलसे ग्रामीणों का उपचार शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतकों में मनशु पिता फादू (33 वर्ष), कुंती पति मनशु (32 वर्ष), प्रीतम पिता मनशु निवासी ग्राम पहरी, शंकरगढ़, विपिन कुजूर पिता ढेमा राम (35 वर्ष) निवासी ग्राम बेलसर शामिल हैं। सभी मृतकों के शवों को मरचुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here