26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

महादेव बैटिंग एप: गए थे सटोरियों को पकड़ने, खुद पहुंच गए हवालात! पुलिस ने पुलिस को ही हिरासत में ले लिया…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
देशभर में सुर्खियों में चल रहे महादेव बैटिंग एप को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर सट्टा से जुड़े लोगों पर डंडा चला रही है। इसी बीच अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। महादेव सट्टा एप के आरोपियों को पकड़ने गई भिलाई पुलिस को हैदराबाद पुलिस ने थाने में बिठा दिया। हालांकि कुछ देर बाद वहां की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अब यह पूरा मामला चर्चा विषय बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा एप को लेकर सुपेला थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले से जुड़े आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद एक सायबर सेल की टीम को हैदराबाद रवाना किया गया था। हैदराबाद पहुंचकर भिलाई पुलिस की टीम ने एक होटल में दबिश दी। पुलिस को सामने देख एक आरोपी हड़बड़ा गया और पकड़े जाने के डर से होटल के चौथे मंजिल से कूद गया, जिससे वह गंभीर है।

युवक के बिल्डिंग से कूदने और घायल होने की जानकारी मिलते ही हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को थाने ले आई। हालांकि कुछ देर बाद सभी पुलिस को वापस जाने दिया। अब यह भी जानकारी मिल रही है कि महादेव सट्टा एप से जुड़े 5 आरोपियों को भिलाई लाने की तैयारी की जा रही है। तेलंगाना पुलिस ने इसके लिए भिलाई पुलिस को अनुमति दे दी है। फिलहाल, भिलाई पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाएगी। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here