22.4 C
Raipur
Saturday, November 2, 2024

Mahtari Vandan Yojana: योजना लागू भी नहीं और पैसे लेकर भरवाने लगे फॉर्म, शासन को जारी करना पड़ा ऐसा पत्र

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी नाम से जारी की गई ‘महतारी वंदन योजना’ अभी प्रदेश में लागू नहीं हुआ है, लेकिन उसे लेकर नई-नई बातें जरूर सामने आ रही है। जिस महतारी वंदन योजना के बूते प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदल गई, उसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने चेतावनी पत्र जारी किया है। संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर महिलाओं से फार्म भरवाने के नाम पर ठगी किए जाने की बात कही है।

बता दें कि इस योजना को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था। भाजपा प्रत्याशियों द्वारा फार्म भरवाए जाने की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची थी, जिस पर कई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों को नोटिस भी जारी किया गया था। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही विष्णुदेव साय सरकार द्वारा अब इस योजना को लागू करने की तैयारी, लेकिन उससे पहले इसमें फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है। प्रदेश में महिलाओं ठगने गिरोह सक्रिय है।

महतारी वंदन योजना अभी लागू नहीं हुई
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से मिल रही वसूली की शिकायतों पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक ने सभी कलेक्टरों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र भेजकर कर आगाह किया है। संचालक ने पत्र में कहा है कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र, चयनित विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है। अभी महतारी वंदन योजना लागू नहीं की गई है। योजना को लागू करने की प्रक्रिया अभी निर्णयाधीन है।

फार्म भरवाने के नाम पर पैसों की ठगी
योजना लागू किए जाने की स्थिति में विभाग द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल में विभागीय अमले के माध्यम से ही फार्म भरे जाएंगे तथा लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। अभी कई ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिसमें अनाधिकृत लोगों द्वारा महिलाओं से संपर्क कर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने का फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना का लाभ दिलाने रुपये भी वसूली भी की जा रही है। यह पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। विभाग द्वारा इस योजना का महिलाओं को निःशुल्क दिया जाएगा।

रायपुर में एक महिला को पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाने के नाम पर महिलाओं से ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। यह सिलसिला चुनाव के पहले से जारी है। चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों ने भी फार्म भरवाए थे। वहीं राजधानी के फाफाडीह, रमन मंदिर इलाके से पार्षद ने एक महिला को गंज पुलिस के हवाले भी किया था। शुक्रवार को भी राजधानी उत्तर के पॉश इलाके के एक मंदिर में फार्म जमा करने को लेकर भारी भीड़ पहुंची थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here