29.1 C
Raipur
Thursday, November 14, 2024

छत्तीसगढ़ में हड़ताली संविदाकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 211 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हड़ताली संविदाकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नेशनल हेल्थ मिशन के 211 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। वहीं कर्मचारी संघ का कहना है कि यह शासन-प्रशासन द्वारा हड़ताल को कुचलने की कोशिश है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।

बता दें कि संविदाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। संविदा कर्मियों की पिछले 29 दिनों से रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हड़ताल को वापस लेने के लिए सरकार ने एस्मा भी लगाया था और हड़ताली कर्मचारियों को 3 दिनों के भीतर काम पर लौटने का आदेश जारी किया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा था कि संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल जारी रखी गई तो एस्मा के तहत सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार से चर्चा करना चाहता है संघ
इधर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेस तिवारी ने कहा कि 3 जुलाई से आंदोलनरत संविदा कर्मचारी राज्य सरकार से संवाद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार हड़ताल को कुचलने की कोशिश कर रही है। हम सरकार और शासन के उच्च अफसरों से बात करना चाहते हैं, लेकिन दमनपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। महासंघ की अपील है कि हमारी मांगों पर विचार करते तो जरूर समस्या का समाधान हो जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here