23.1 C
Raipur
Monday, November 11, 2024

जनता की कटेगी जेब, तब पूरे होंगे चुनावी वादे, जानिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा की घोषणाओं की वजह से कितने हजार करोड़ की पड़ेगी चोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जनता से बड़े- बड़े चुनावी वादे किए हैं। इनमें धान की अधिक कीमत, तेंदूपत्ता पर बोनस, महिलाओं को एक निश्चित राशि और रसोई गैस पर सब्सिडी के साथ अन्‍य घोषणाएं शामिल हैं। कांग्रेस ने किसानों और महिला स्‍व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने का भी वादा किया है। अर्थशास्‍त्री और प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था को करीब से समझने वाले नौकरशाह भी मान रहे हैं कि इन घोषणाओं पर अमल का सीधा असर प्रदेश सरकार के वित्तीय अनुशासन पर पड़ेगा। प्रदेश का राजस्‍व व्‍यय बढ़ेगा। इसकी पूर्ति के लिए सरकार को राजस्‍व (आय) बढ़ाना पड़ेगा। इसका असर जनता की जेब पर पड़ेगा।

जानिए… क्‍या हैं कांग्रेस और भाजपा के चुनावी वादें

  • कांग्रेस की प्रमुख घोषणा: क‍िसानों का कर्ज माफ। 3200 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल की दर से धान खरीदी। केजी से पीजी तक श‍िक्षा मुफ्त। भूम‍िहीन मजदूरों को 10000 रुपये सालाना। महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये। महिला समूहों का कर्जा माफ। सभी वर्ग की मह‍िलाओं को रसोई गैस पर 500 रुपये की सब्‍सि‍डी। 200 यून‍िट तक ब‍िजली मुफ्त देते रहेंगे। तेंदुपत्ता संग्रहकों को प्रत‍ि मानक बोरा 6000 रुपये। तेंदूपत्ता संग्रहकों 6000 रुपये का सालाना बोनस भी। 17.5 लाख गरीब पर‍िवारों को घर। युवाओं को कर्ज पर सब्‍स‍िडी 50 फीसदी। गरीबों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज। 66000 से अध‍िक वाहन माल‍िकों का 726 करोड़ रुपये माफ।
  • भाजपा की प्रमुख घोषणाएं: शादीशुदा हर म‍ह‍िला को सालाना 12 हजार रुपये। बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस। पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घर। तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपये प्रति मानक बोरा में करेंगे। अतिरिक्त संग्रह करने वालों को 4500 रुपये अलग से बतौर बोनस देंगे। गरीबों को 10 लाख रुपये तक की ईलाज की सुविधा। कॉलेज जाने वाले बच्‍चों को बस की सुविधा। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का नि:शुल्‍क दर्शन।

छत्तीसगढ़ सरकार पर अभी कितना है कर्ज
छत्तीसगढ़ देश के उन चुनिंदा राज्‍यों में शामिल है, जहां की सरकार वित्तीय अनुशासन का पूरा पालन करती है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार पर कर्ज का भार लगातार बढ़ रहा है। इसी वर्ष जुलाई में संपन्‍न हुए विधानसभा के सत्र के दौरान सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 30 जून 2023 की स्थिति में सरकार पर 86264 करोड़ का कर्ज है। 5 महीने में 3 से 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और बढ़ा है। अनुमान यह है कि कर्ज की राशि बढ़कर अब 90 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस कर्ज के एवज में सरकार हर साल एक बड़ी राशि ब्‍याज के रूप में भरना पड़ रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) में सरकार ने 5819.81 करोड़ रुपये ब्‍याज भरा है। इसके पहले वाले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 6144.24 करोड़ रुपये था।

घोषणाओं की वजह से कितना बढ़ेगा छत्तीसगढ़ बजट
कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की घोषणाओं पर अमल की स्थिति राज्‍य के बजट पर सालाना 20 से 30 हजार करोड़ रुपये का भार बढ़ जाएगा। किसानों की कर्ज माफी के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की जरूरत पड़ेगी। महिला समूहों का कर्ज 250 करोड़ के आसपास होगा। 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपये देने के लिए हर साल 355 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। धान के लिए लगभग 10 हजार करोड़ की जरूरत होगी। महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपये बांटने के लिए हर साल 8 से 9 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। प्रदेश में 12.94 लाख परिवार तेंदूपत्ता एकत्र करते हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण के एवज में इन्‍हें 517 करोड़ रुपये बोनस के रूप में 776 करोड़ रुपये और देना पड़ेगा। रसोई गैस पर सब्सिडी पर अन्‍य योजनाओं पर खर्च इसके अतिरिक्‍त है।

राजस्‍व बढ़ाने कहां टैक्‍स लगा सकती है राज्‍य सरकार
छत्‍तीसगढ़ में ईंधन (पेट्रोल- डीजल व अन्‍य), बिजली, शराब और जमीन के पंजीयन (रजिस्‍ट्री) पर उपकर या सेस वसूल रही है। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स (जीएसटी) लागू होने के बाद प्रदेश सरकार के पास टैक्‍स लगाने की गुंजाइश लगभग समाप्‍त हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपना राजस्‍व बढ़ाने के लिए कुछ जगहों पर उपकर लगा सकती है। बजट के जानकारों के अनुसार सरकार गौंण खनिज (रेत, बजरी, साधारण मिट्टी, ग्रेनाईट, कंकड़, इमारती पत्थर, जिप्सम और ईंट आदि शामिल है) पर टैक्‍स बढ़ा सकती है। बिजली और शराब से भी राजस्‍व बढ़ाने पर सरकार विचार कर सकती है। सरकारी जमीनों को बेचकर भी राजस्‍व जुटाने का प्रयास कर सकती है सरकार।

चुनावी घोषणाओं पर जानिए… क्‍या कहते हैं अर्थशास्‍त्री
पंडित रविशंकर विश्‍वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर और अर्थशास्‍त्री डॉ. जेएल भारद्वाज के अनुसार निश्चित रूप से घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार को अतिरिक्‍त बजट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन यह भी बात है कि सरकार सभी घोषणाओं को एक साथ लागू नहीं करेगी, क्‍योंकि उसे जनादेश 5 वर्ष के लिए मिला है। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्‍वपूर्ण घोषणाओं को अगले 3-4 महीनों में लागू करना ही पड़ेगा। सरकार जिस भी पार्टी की बने अगर वह अपनी घोषणाओं पर अमल करेगी तो उसका वित्तीय भार बढ़ेगा। ऐसे में सरकार राजस्‍व की पूर्ति के लिए टैक्‍स के नए रास्‍ते खोजेगी। इसका असर कहीं न कहीं आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

-साभारः NPG.News

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here