28.1 C
Raipur
Friday, August 8, 2025

40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों का सरेंडर, DVCM और कमांडर रैंक के माओवादी भी शामिल, बस्तर के इस इलाके में थे एक्टिव…

NARAYANPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव में नक्सली बैकफुट पर है। एनकाउंट में या तो मारे जा रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं। लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय 40 लाख के इनामी 7 महिला सहित 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में एक्टिव थे। सरेंडर करने वाले नक्सली हत्या, लूट, आगजनी सहित कई बड़ी घटनाओं मे शामिल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सभी ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आम जीवन जीने की इच्छा जताई थी। माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त 11 नक्सलियों ने एक साथ जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अफसरों के सामने सरेंडर किया। सरेंडर करने वालों में दो नक्सली डीवीसीएम मेंबर और कंपनी नंबर-1 का कमांडर रह चुका है। इन सभी पर कुल 40 लाख रूपये का इनाम घोषित है। नारायणपुर एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

सरेंडर नक्सलियों के नाम और इनाम

  • 8 लाख रुपये का इनामी सन्नू उर्फ मंगेश उपेंडी कांकेर, पद- सीवॉयपीसी कंपनी नंबर 06, डीव्हीसीएम कमाण्डर
  • 8 लाख रुपये का इनामी सन्तु उर्फ बदरू वड़दा नारायणपुर, पद- डीव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटी
  • 5 लाख रुपये का इनामी जनिला उर्फ जलको कोर्राम नारायणपुर, पद- पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘बी’ कमाण्डर
  • 3 लाख का इनामी सुक्की मण्डावी दन्तेवाड़ा, पद- पीएम कम्पनी नम्बर 6
  • 3 लाख का इनामी शांति कोवाची नारायणपुर, पद- माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य
  • 3 लाख का इनामी मासे उर्फ क्रांति वड़दा नारायणपुर, पद- ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य
  • 3 लाख का इनामी सरिता उसेण्डी नारायणपुर, पद- कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम
  • 2 लाख का इनामी मंगती नारायणपुर, पद- पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष
  • 2 लाख का इनामी देवा राम उर्फ कारू वड़दा नारायणपुर, पद- कुतुल एलओएस सदस्य, जनमिलिशिया कमांडर गोमांगल
  • 2 लाख का इनामी रतन उर्फ मुकेश पुनेम बीजापुर, पद- जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज
  • 1 लाख का इनामी कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली नारायणपुर, पद- नेलनार एनओएस सदस्य
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here