23.1 C
Raipur
Monday, December 2, 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, जानिए- पूरी डिटेल


CG Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार cgpolice.gov.in पर जाकर 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड के पदों पर हो रही हैं। रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 5000 से ज्यादा वैकेंसी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर ये बहाली छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से ही की जाएगी। आवेदक वेबसाइट पर भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जरूर देखें।

योग्यता

  • छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास। केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, वे भी पात्र होंगे। आरक्षक (चालक) पद के लिए भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।

आयु

  • 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।
  • पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो, महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो।
  • पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी हो।
  • वेतनमान :- मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रु 19500/- प्रतिमाह)

इन जिलों में इतनी भर्ती

रायपुर – 559, भाटापारा – 98, धमतरी – 108, गरियाबंद – 186, महासमुंद – 92, पीटीएस माना रायपुर – 20, रेल रायपुर – 181, नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर – 22, एमटी पूल पुलिस मुख्यालय रायपुर – 48, दुर्ग – 332, बालोद – 128, बेमेतरा- 110, राजनांदगांव – 160, कबीरधाम – 120, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी – 228, खैरागढ़-छुईखदान – 82, गंडई पीटीएस- 20, बिलासपुर- 168, मुंगेली- 139, रायगढ़- 124, जांजगीर चांपा – 28, सक्ती- 101, कोरबा- 177, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 42, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 116, जशपुर- 106, सरगुजा- 79, कोरिया- 37, बलरामपुर – रामानुजगंज 259, सूरजपुर- 144, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 106, पीटीएस मैनपाट – 39, बस्तर- 365, कोण्डागांव -104, कांकेर- 133, दंतेवाड़ा – 73, नारायणपुर- 477, सुकमा- 139, बीजापुर- 390

  • कुल योग 5967 पदों पर

चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक नापतौल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा।
  • कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।
  • आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

आवेदन फीस

  • सामान्य व ओबीसी – 200 रुपये
  • एससी और एसटी – 125 रुपये
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here