भिलाई. न्यूजअप इंडिया
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की कथा का आयोजन भिलाई के जयंती स्टेडियम में प्रस्तावित है। कथा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। इसे लेकर दुर्ग की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भगवान शिव की कथा सुनने लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आवागमन को बेहतर और सुरक्षित बनाने दुर्ग पुलिस ने रुट चार्ट बनाया है। रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव शहर की ओर से कथा स्थल तक आने जाने के लिए मार्ग, पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
- रायपुर चरौदा एवं भिलाई-3 की ओर से आने वाले वाहन चालक टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अंडर ब्रिज, मुर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग से होते हुए कथा स्थल तक पैदल पहुंचेंगे।
- बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक, धमधा, धमधा नाका ओवर ब्रिज, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क, वायसेप ब्रिज, सेक्टर 9 चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग से कथा स्थल पैदल पहुंचेंगे।
- राजनांदगांव बालोद की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालक राजनांदगांव/ बालोद, पुलगांव चौक , जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपैड ग्राउंड/ फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग से कथा स्थल पैदल पहुंचेंगे।
- धमतरी /पाटन की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालक धमतरी /पाटन, उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग, हेलीपैड ग्राउंड फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग से कथा स्थल पैदल पहुंचेंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
VIP पास वाले अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर शहीद पार्क के सामने पार्किंग में खड़ा करेंगे। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वहां प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। शिव महापुराण कथा के दौरान इस संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।