21.1 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

छत्तीसगढ़ में स्टील कारोबारी के बेटे की हत्या, जंगल किनारे कार में मिली लाश, शरीर पर तीन गोलियां मारी, हिरासत में एक संदेही…

अंबिकापुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक स्टील कारोबारी के बेटे की हत्या हो गई है। युवक अंबिका स्टील फर्म के संचालक का बेटा है। उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। युवक को रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी गई हैं। 2 गोली उसके सीने और एक पेट में लगी है। युवक का शव अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ रोड के किनारे जंगल के पास कार में मिला है। कारोबारी के बेटे की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू की और एक संदेही को हिरासत में लिया गया है।

अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया का बेटा अक्षत अग्रवाल (25 वर्ष) मंगलवार को अपनी कार से निकला था। शाम 6.30 बजे उसका फोन बंद हो गया। परेशान परिजन उसकी तलाश करते रहे। देर रात तक उसका पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। बुधवार को चठिरमा से लगे जंगल के पास एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखी गई। कुछ ग्रामीण कार के पास पहुंचे तब ड्राइवर की सीट पर लहूलुहान हालत में युवक को देखा गया।

कार के अंदर मिली अक्षत की लाश
गांधीनगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद ASP अमोलक सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को अनलॉक किया और शव को बाहर निकाला। युवक के पेट और सीने से खून निकल रहा था। कार के शीशों में भी खून के छींटे लगे थे। रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी गई हैं। जिस पिस्टल से हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है। पुलिस की जांच अभी जारी है।

हिरासत में एक संदेही, पूछताछ जारी
अंबिकापुर एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि मंगलवार को अक्षत अग्रवाल के साथ संजीव मंडल को कार में देखने की सूचना है। संजीव मंडल पहले अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में काम करता था। करीब एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था। पुलिस ने संदेही संजीव मंडल के कब्जे से 47 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी बरामद किया है। गाड़ी से 3 महंगे पिस्टल मिले हैं। संदेही को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

Latest news
Related news

1 COMMENT

  1. Thank you for another informative web site. Where else could I get that kind of information written in such a perfect way? I’ve a project that I’m just now working on, and I’ve been on the look out for such information.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here