20.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

कठोर तपस्वी संत शीतलराज का रायपुर में चातुर्मास प्रवेश, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के गुरुभक्त लेंगे आशीर्वाद…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
जैन धर्म के महान तपस्वी आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापनाधारी शीतलराज जी म.सा. का इस वर्ष रायपुर शहर में चातुर्मास है। सामायिक स्वाध्याय के साथ लाखों लोगों को आत्मकल्याण पथ से जोड़ने वाले पूज्य शीतलराज जी महाराज का दिनांक 7 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे मानस भवन, पुजारी पार्क पचपेढी नाका, रायपुर में चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश होगा।

श्री शीतल चातुर्मास समिति की ओर से दीपेश संचेती ने बताया कि कठोर तप साधक पूज्य गुरुदेव शीतलराज जी महाराज का चातुर्मास प्रवेशोत्सव प्रातः श्रीमती किरणदेवी प्रशांतजी संचेती की निवास स्थान शांति रेसीडेंसी से प्रवेश यात्रा प्रारंभ होगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ अंचल के हजारों गुरुभक्त उपस्थित रहेंगे।

दीपेश संचेती ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे प्रार्थना और सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रवचन का होगा। दोपहर 3 बजे मौन मांगलिक दिया जावेगा। चातुर्मास का लाभ स्व. पुखराज जी संचेती, स्व. मोहिनीदेवी, संचेती परिवार रायपुर द्वारा लिया गया है। चातुर्मास की सुंदरतम व्यवस्था के लिए विविध समिति का गठन किया गया है, जिसमें सैकड़ों गुरूभक्त निःस्वार्थ सेवा के लिए तत्पर है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here