16.2 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन एजेंसियों की कड़ी निगरानी जारी, अब तक 6 करोड़ 57 लाख रुपये के सामान और नकदी जब्त

रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हो गई है। प्रदेश में विभिन्न इन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष मतदान को लेकर परिवहन, अवैध धन की निकासी और वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 19 केंद्रीय एजेंसियों द्वारा धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियों द्वारा अब तक 6 करोड़ 57 लाख 3 हजार 62 का सामान और नकदी जब्त किया गया है, जिसमें एक करोड़ 46 लाख रुपये कैश भी शामिल है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसी) द्वारा निगरानी के दौरान अब तक 13 हजार 574 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 41 लाख 68 हजार रुपये है। 1945 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं बरामद की गई है। उक्त नशीला पदार्थ की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 17 लाख रुपये की अवैध सामग्री, एक करोड़ 82 लाख रुपये कीमत के लगभग 83 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान फोर्स और पुलिस ने जब्त किया है।

5 बड़े जिलों में सबसे ज्यादा कार्रवाई
बता दें कि 5 प्रमुख जिले बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बस्तर तथा रायपुर में सबसे ज्यादा जब्ती बनाई गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान जब्तियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवर्तन एजेंसियों के लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) के रूप में वेब एवं मोबाइल एप लांच किया गया है। इस एप्प में लगभग 1600 से भी ज्यादा FST / SST को रजिस्टर कर एप्प डाउनलोड करवाया गया है। इस एप्प के माध्यम से तत्काल जब्तियों की रिपोर्टिंग भी की जा रही है। चुनाव तक अभी फोर्स की यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here