रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को रिटायर्ड IAS अजय सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। अजय सिंह 1983 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस हैं। शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने एक आईएएस अफसर का ट्रांसफर और दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन द्वारा आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के अफसर रजत बंसल, आईएएस कुलदीप शर्मा और नम्रता जैन का नाम शामिल है। 2012 बैच के अफसर रजत बंसल को मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं 2014 बैच के IAS कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं की जिम्मेदारी दी गई है। 2019 बैच की अफसर नम्रता जैन को जिला पंचायत सुकमा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया है।

