26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

केंद्रीय मंत्री के बेटे का एक और वीडियो वायरल, करोड़ों का लेन-देन, कांग्रेस बना रही मुद्दा, राहुल बोले- मोदी जी ED-IT, CBI से जांच क्यों नहीं करवाते

भोपाल. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। इस वायरल वीडियो के कुछ दिन पहले भी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन की चर्चा करते हुए नजर आ रहे थे। अब यह दूसरा वीडियो भी हजारों करोड़ रुपये लेनदेन से संबंधित है। वीडियो कॉल पर देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर किसी व्यक्ति से लेनदेन पर बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर एक तरफ कांग्रेस शोर मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बना रही है और ईडी-आईटी और केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग कर रही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया X पर साझा किया था, उन्होंने इसमें लिखा- ‘PM के मंत्री का बेटा सबके सामने, वीडियो कॉल पर चोरी कर रहा है – मोदी जी ने कार्रवाई की?, ED लगाई?, CBI लगाई?, IT डिपार्टमेंट लगाया? नहीं, क्योंकि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और 50% कमीशन की सरकार है! इस वीडियो के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया। राहुल गांधी एक तरह से इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो से पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर मध्य प्रदेश पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस के आईटी विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने प्रश्न किया था कि ईडी, आईटी और सीबीआई इस मामले में कार्रवाई कब करेगी।

मीडिया के सवालों से बचते नजर आए केंद्रीय मंत्री
मंगलवार को ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की आमसभा थी। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के लिए हीरापुर में आम सभा को संबोधित किया। सभा के बाद जब मीडिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के वायरल वीडियो को लेकर बात की तब वे मीडिया कर्मियों को इधर-उधर करके गाड़ी की तरफ चले गए। उन्होंने किसी भी मीडिया से कोई चर्चा नहीं की। इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों द्वारा लगाए गए माइक को भी उन्होंने हटा दिया और गाड़ी की ओर भागते हुए नजर आए। उन्होंने पीछे पलट कर भी नहीं देखा।

नरेंद्र सिंह तोमर ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
मंगलवार दी देर शाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है, जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था। मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।’ वहीं इससे पहले जो वीडियो वायरल हुआ है उस पर एफआईआर भी हो चुकी है। मध्य प्रदेश की पुलिस इस पूरे मामले की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here