रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायपुर महानगर इकाई, जिला तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाज द्वारा विवाह में लगातार बढ़ते खर्च से समाज के लोगों को मुक्ति दिलाने और रिश्तों की खोज में लगने वाले समय व धन की बचत करना है। राजधानी रायपुर में परिचय सम्मेलन व आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 जनवरी को होगा।
प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेश सचिव एवं रायपुर महानगर अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के महादेव घाट रायपुरा स्थित प्रदेश कार्यालय एवं सामाजिक भवन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवाह में लगातार बढ़ते खर्च से समाज के लोगों को मुक्ति दिलाने एवं रिश्तों की खोज में लगने वाले समय व धन की बचत के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी तक 11 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है तथा इच्छुक परिजन पंजीयन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के साथ प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन तथा मेधावी छात्र-छात्राओं और सामाजिक विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा। समाज के महानगर अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इस दौरान 11 जोड़ों का नि:शुल्क आदर्श विवाह भी कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधान कार्यलय महादेव घाट रायपुरा में 76 लाख रुपए की लागत से निर्मित सर्व सुविधा युक्त 14 कमरों वाले छात्रावास, 7 दुकानों का शॉपिंग कांप्लेक्स, 4600 वर्ग फीट के बहुउद्देशीय सभागार, प्रबंधकारिणी समिति बैठक कक्ष, कार्यालय कक्ष, 2 रसोई कक्ष एवं सुविधा युक्त स्नानागार का लोकार्पण भी 28 जनवरी रविवार को किया जाएगा। सुंदरलाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव होंगे, अध्यक्षता समाज के रायपुर महानगर अध्यक्ष सुन्दर लाल यादव करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष आशा संतोष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष जीआर यादव, संयुक्त सचिव मनोज यादव, प्रबंधकारिणी सदस्य डीआर यादव एवं रंजीत यादव, संरक्षक जगतराम यादव, सुकालुराम, दशरथ लाल यादव सहित प्रदेश एवं जिलास्तर तथा रायपुर महानगर इकाई के पदाधिकारी विशेष रूप से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर इकाई एवं महिला इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं।