रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में ‘बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के’ कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा कि NSUI प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पहली बार के मतदाताओं तक पहुंचेगी। युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए। युवाओं को शिक्षा पर केंद्रित रहना चाहिए। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए। युवाओं को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए और चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देश पूरी दुनिया में औसत आयु में सबसे युवा देश है। इतिहास भी गवाह है कि जो युवाओं ने किया है उससे देश और दुनिया प्रभावित हुई है।
सीएम बघेल ने कहा कि युवाओं के ही कार्यों से देश और दुनिया में बदलाव होती है और आज भारत देश सबसे युवा देश है इसलिए आप सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आपने जो अभियान चलाया है उससे मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हमारी सरकार निश्चित रूप से बनेगी। एनएसयूआई ने 2018 चुनाव में “हम बदलेंगे राजनीति” जैसा अभियान चलाया था, जिसके कारण इतने बड़े बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी थी। मुझे पूरा भरोसा है कि आज जो अभियान “बात हे स्वाभिमान के, हमर पहली मतदान के” यह भी 2023 के चुनाव में बहुत ही सफल अभियान साबित होने वाला है।
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से मिलेंगे
एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहां कि आने वाले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसको देखते हुए आज प्रदेश इकाई ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की है “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम बार मतदान करने वाले छात्रों को एनएसयूआई सीधे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय पहुंचकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताकर प्रचार करने का कार्य करेगी यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को यह बताना चाहता हूं कि चुनाव कुछ महीने में होने वाला है।
पीएम मोदी और शाह कर रहे प्रदेश का दौरा
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश का दौरा करते रहेंगे और अपनी बातों पर यह बात कहेंगे कि आप हमें वोट दो और हम सरकार बनाने के बाद डबल इंजन की सरकार चलाएंगे और डबल इंजन में डबल विकास होगा। ऐसे खोखले वादे मोदी और शाह प्रदेश में आकर इस तरीके का प्रचार करेंगे, लेकिन आप सभी साथियों को मैं यह बताना चाहूंगा कि आपको महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाकर डबल इंजन वाले वादे का सच आपको सबके सामने लाना है। जिस प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार है वहां छात्र विरोधी, युवा विरोधी, गरीब विरोधी, पिछड़ा विरोधी करे हुए हैं।
सरकार की योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाएंगे
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को रोजगार एवं शैक्षणिक अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। इन सभी कार्यक्रमों के बारे में महाविद्यालयीन छात्रों को जानकारी दी जाएगी। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों जा कर छात्रों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी शामिल हुए। एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर एजाज ढेबर, महेंद्र गंगोत्री, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ उपस्थित रहे।