23.7 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एनकाउंटरः 3 नक्सली मारे गए, विस्फोट और हथियार बरामद, हजार से ज्यादा जवानों ने माओवादियों को घेरा…

DANTEWADA. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अति नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। तीनों के शव, हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा से लगे बीजापुर जिले के इन्द्रावती क्षेत्र के जंगल में माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210, 202 की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए गए थे। जवानों को देखकर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में अब तक 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास आधुनिक हथियार, विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सर्चिंग अभी जारी है।

1000 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेरा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1000 से ज्यादा जवानों की सयुंक्त टीम ने भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। 3 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं और फोर्स को बड़ी सफलता मिलने की चर्चा है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव ने बताया कि मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना है। सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

फोर्स के एक्शन से बैकफुट पर नक्सली संगठन
बता दें कि मार्च-2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने टार्गेट तय किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद बस्तर संभाग में नक्सल ऑपरेशन में तेजी आई है। बीजापुर-दंतेवाड़ा-सकुमा जिले के संवेदनशील इलाकों में फोर्स के कैंप खोले गए हैं, जिससे नक्सलियों में बौखलाहट है। फोर्स के मुवमेंट से नक्सलियों में दहशत है। एनकाउंट में मारे जाने के डर से माओवादी संगठन से जुड़े लोग लगातार सरेंडर कर रहे हैं। वहीं नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए पत्र भी जारी किया है। नक्सलियों के पत्र के जवाब में सरकार ने हिंसा छोड़ने पर ही बातचीत की बात कही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here