26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

महतारी वंदन योजना अपडेटः मोबाइल नंबर नहीं होने पर राशन कार्ड की फोटो कॉपी और मैरिज सर्टिफिकेट नहीं होने यह करना होगा…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं महतारी वंदन योजना के क्राइटेरिया को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया था, जिसमें महतारी वंदन योजना भी शामिल है। योजना के तहत प्रदेश के विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह यानी सालाना 12 हजार की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। शासन की योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो छत्तीसगढ़ की निवासी है और 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here