26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

MLA छन्नी साहू पर हमला, BJP ने भूपेश सरकार को घेरा, रमन बोले- जब विधायक असुरक्षित, बहू-बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू पर राजनांदगांव जिले के जोंधरा गांव में एक युवक के हमला किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि सरकार एक महिला विधायक की सुरक्षा करने में असक्षम है। तब यह प्रदेश की बहू-बेटियों की रक्षा कैसे कर पाएंगे? इधर विधायक पर हुए हमले की जांच आईजी और राजनांदगांव एसपी कर रहे हैं। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

विधायक पर हुए हमले को लेकर भाजपा के नेता भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘अब तो हद हो गई है दाऊ भूपेश बघेल…। खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर शराबी द्वारा चाकूबाजी करना प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुर्दशा का उदाहरण है। छन्नी साहू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, बाकी प्रदेश की बहनों से निवेदन है कि अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं सचेत रहें। इस कांग्रेसी कुशासन में जब विधायक असुरक्षित हैं तब आम महिलाओं की सुरक्षा क्या ही होगी?’

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यह हमला एक विधायक के ऊपर नहीं, यह छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहू-बेटियों पर हुआ है। राज्य सरकार अपनी पार्टी के एक विधायक की सुरक्षा करने में असक्षम है। तब यह सवा लाख बहू-बेटियों की रक्षा कैसे कर पाएंगे? राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है, यह हमला इसका उदाहरण है। एक ऐसी सरकार जो बेटियों की रक्षा न कर सके, अपनी पार्टी के विधायक की रक्षा न कर सके, ऐसी सरकार को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

शराब के नशे में धुत्त था गिरफ्तार युवक
बता दें कि खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस की विधायक को रविवार देर शाम एक युवक ने चाकू मार दिया था। विधायक छन्नी साहू राजनांदगांव जिले के जोंधरा में एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। मंच पर शराबी युवक ने पीछे से आकर हमला किया। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा है, जो नशे में धुत था। हमले में विधायक छन्नी चंदू साहू के हाथ में चोट आई, जहां से उसे अस्पताल ले गए थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here