27.1 C
Raipur
Tuesday, February 18, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल मिलेंगे 15000 रुपये

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग हो गई है। दूसरे फेज की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए ‘गृह लक्ष्मी योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में भी इसकी जानकारी शेयर की है।

कांग्रेसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के बारे में घोषणा किए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत मिलेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यह योजना कांग्रेस की गारंटी है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी जो कहती है, वो करती है। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 2018 में किसानों की कर्जमाफी, 2500 रुपये कीमत पर धान की खरीदी कर किसानों को राहत दिया है।

भाजपा की महतारी वंदन योजना का तोड़
सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘यह कांग्रेस की गारंटी है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को ऐलान किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे। राजनीतिक जानकार इसे भारतीय जनता पार्टी के महतारी वंदन योजना का तोड़ मान रहे हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने पर महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here