31 C
Raipur
Friday, August 29, 2025

एक शख्स ने फेसबुक पर पूछा खराब सड़क की शिकायत किससे करें, मंत्री ने दे दिया पूर्व CM का नंबर… फिर क्या हुआ जानिए….

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में फोन नंबर और सड़क को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व CM भूपेश बघेल आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तंज कसा। एक नंबर को लेकर सोशल मीडिया पोस्टर पर कमेंट से शुरू हुई। यूजर के सवाल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने रिप्लाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर डाल दिया तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोल दिया और सोशल मीडिया में जवाब भी दिया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने टोल फ्री नंबर लिखते हुए जनता से अपील की कि अगर उनके आसपास किसी भी घुसपैठिए की जानकारी हो तो वह टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें। उन्होंने लिखा- ‘1800 233 1905 घुसपैठियों की – सिर्फ चर्चा न हो… यदि जानकारी है तो इस नंबर पर उपलब्ध अवश्य करवाएं….’ डिप्टी CM विजय शर्मा के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘यदि रोड खराब हो, सड़क-रोड न होकर दलदल बन जाए तो कहां सूचना देना है मंत्री महोदय जी…?’

इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिखा- ‘94252 36333 इस नंबर पर… क्यूंकि ये इन्ही की दें है….’ दरअसल, यह नंबर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर है। इसके जरिए डिप्टी CM विजय शर्मा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा। उप मुख्यंमत्री विजय शर्मा की इस पोस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर यह बात पोस्ट कर दी…।

‘कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है… कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। कमाल है विजय शर्मा जी! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफ़ा हो जाइए…।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here