रायपुर। छत्तीसगढ़ का माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक-दूसरे को शब्दों के बाणों से छलनी करने पर अमादा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर शायरना अंदाज में भाजपा नेताओं पर हमला बोला। इधर सांसद विजय बघेल ने अपने चाचा भूपेश बघेल के ट्वीट का उसी अंदाज में जवाब भी दिया है। ‘काका’ (भूपेश) ने परिवर्तन यात्रा को लेकर हमला बोला तो भतीजा (विजय) ने परिवर्तन के मुद्दे पर पलटवार किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा सीट से विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है। इसी सीट से भूपेश बघेल विधायक बनकर वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बार भी भूपेश बघेल ने पाटन से चुनाव लड़ने दावेदारी पेश की है। बघेल वर्सेस बघेल की जंग काफी रोचक होने वाली है। भाजपा द्वारा दुर्ग सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पाटन काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गई है। सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजा है।
सोशल मीडिया में BJP- कांग्रेस में सियासी वार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के ‘परिवर्तन यात्रा’ पर शायराना अंदाज में हमला बोला। अपने सोशल मीडिया एकाउंट x पर उन्होंने बगैर किसी का नाम लिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं पर सियासी तीर छोड़े। शब्दों के जाल से बघेल ने पूर्व सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और छत्तीसगढ़ियावाद पर भाजपा को घेरा है। इसके जवाब में सांसद विजय बघेल ने शायरना अंदाज में सीएम भूपेश और कांग्रेस नेताओं पर कोल स्कैम, कथित शराब घोटाला, शराबबंदी, धर्मांतरण, कानून आदि मुद्दों पर सियासी हमला बोला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर यह लिखा
- छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुँचाया है
मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को
छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है - छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है
कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है - छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से
हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है - छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
“Hello” कहने वाले अब “जय जोहार” कहने लगे
“मफ़लर” वाले अब “राजकीय गमछा” ओढ़ने लगे
छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे
प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे
अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है
जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है
- छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का
नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का।

सांसद विजय बघेल ने X पर यह लिखा
- छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से गरीबों का चावल में घोटाला कर, ’इटली महतारी’ को पैसा भिजवाया है - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से भूपेश ने ‘जंगलराज’ कायम कर छत्तीसगढ़ को ‘अपराधगढ़’ बनाया है। - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से अकबर और ढेबर ने ‘भ्रष्टाचार’ में नए कीर्तिमान बनाया है। - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है,
जब से भूपेश ने गौ माता को विषाक्त भोजन खिला कर ‘मरवाया’ है। - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से प्रदेश में भूपेश बघेल ने युवाओं को ‘सट्टा’ खिलवाया है - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से भूपेश ने युवाओं को सड़क पर ‘निर्वस्त्र’ कराया है। - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जब से मां गंगा की झूठी कसम खा, शराबबंदी का वादा कर
भूपेश बघेल ने जहरीली शराब की बोतल घर-घर पहुंचाया है। - छत्तीसगढ़ियों ने तब से ‘परिवर्तन’ का बीड़ा उठाया है
जबसे कांग्रेस ने प्रदेश को ‘धर्मांतरण का गढ़’ बनाया है।