रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर फिर हमला बोला है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा- ‘धान के कटोरा में रहने वाले प्रदेशवासी आज अपने आधिकार के चावल लिए तरसने को मजबूर हैं, क्योंकि गरीबों की थाली का चावल भ्रष्टाचार के रास्ते भूपेश भवन पहुंच रहा है।’
डॉ. रमन ने कहा कि ‘प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस पीडीएस के द्वारा 58 लाख गरीब परिवारों तक 1 रुपये किलो चावल पहुंचाया, दाऊ भूपेश बघेल ने सत्ता में आते ही उसी पीडीएस में 600 करोड़ रुपये का घोटाला किया, प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए भेजे गए चावल में भी 5,000 करोड़ का घोटाला किया गया है।’
‘अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो’
रमन ने ट्वीट में लिखा है- अब प्रदेश का हर व्यक्ति कह रहा है, अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो। इस ट्वीट के साथ बलरामपुर के वाड्रफनगर के एक गांव कोगवार का वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने की बात एक युवक कह रहा है। वीडियो में अफसरों द्वारा चावल वितरण में गड़बड़ी किए जाने और वितरण के लिए चावल ही नहीं पहुंचने की बात कह रहा है। वीडियो में युवक द्वारा अफसरों पर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।
सोशल मीडिया पर तीखे हमले
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अलावा चुनावी सभाओं और सम्मेलनों में एक-दूसरे पर भारी आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस जहां प्रधानमंत्री मोदी को और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में चिटफंड, पनाना, नान मामले में घेर रही हैं तो वहीं भाजपा कोल स्कैम, शराब स्कैम, महादेव एप पर भूपेश बघेल सरकार को घेर रही है।