रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में नियुक्त किया गया है। जितेंद्र सिंह मीणा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। मीणा के अलावा तीन पुलिस अधीक्षक (SP) को संघीय जांच एजेंसी में नियुक्त किया गया है।
बता दें कि आईपीएस जितेंद्र सिंह मीणा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ है। इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेशक (पॉलिसी) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है।
सरकार गठन के बाद फेरबदल की संभावना
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सीबीआई में नियुक्त चार आईपीएस अधिकारियों में विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर), प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) शामिल हैं, जिन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ केंद्र में प्रतिनियुक्ति में गए कुछ अफसर लौट रहे हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ में कई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। सरकार गठन के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है।