अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। छत्तीसगढ़ के राजनेताओं, आईएएस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सप्लायरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ से मंत्री बने आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जहां विपक्ष की सरकार है, उन्हीं राज्यों में ईडी की कार्रवाई हो रही है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। हम न्यायालय जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।
आदिम जाति कल्याण मंत्री बनने के बाद पहली बार मोहन मरकाम अंबिकापुर पहुंचे। यहां उन्होंने आदिम जाति विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली को ज्यादा जनोपयोगी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिले इसके निर्देश भी दिए।
मंत्री मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिन-जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं, उन सरकारों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और अन्य राज्यों में जहां विपक्ष की सरकार है, वहां जनप्रतिनिधियों को, अधिकारियों पर ईडी की जांच कराकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। हम न्यायालय में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस शासित राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी और आईटी के जरिये भय का माहौल बनाया जा रहा है।