25.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

छत्तीसगढ़ में घोटालों के आरोपियों पर एक्शन का वादा, अरुण साव बोले- सरकार ने शुरू की तैयारी, कांग्रेस ने क्या कहा जानिये…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी कि भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर उनसे करप्शन की राशि वसूली जाएगी। प्रदेश में सत्ता बदलते और कैबिनेट विस्तार के साथ भाजपा सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) की सीबीआई जांच से इसकी शुरुआत हो गई है। डिप्टी अरुण साव का कहना है कि मोदी की गारंटी को पूरा करने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इधर इस पर कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा, रमन सरकार के कार्यकाल में हुए घोटाले पर भी एक्शन लेना चाहिए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार लोकसभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी के वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। मोदी की गारंटी में एक वादा पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले के आरोपों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करना है। इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, मोदी की गारंटी के अन्य वादों की तरह इस वादे को पूरा करने हमारी सरकार तैयार है। जल्द ही गोबर घोटाला, शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गोठान घोटाला, महादेव एप सहित सभी घोटालों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शाह ने कहा था- उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे
डिप्टी सीएम अरुण साव के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसते हुए कहा, जांच जरूर करें, लेकिन पिछली भाजपा सरकार में नान, चिटफंड जैसे कई घोटाले हुए हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कई चिट्ठियां इसके लिए लिखी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार के सभी घोटालों की जांच कर उनके आरोपियों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि साय सरकार यह वादा कब पूरा करता है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here